अमित शाह ने कहा हाईकोर्ट के जल्दबाजी भरे फैसले से हिंसा हुई
मणिपुर हिंसा में अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच पुलिस नेतृत्व में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस चीफ पी. डोंगल को हटा दिया गया है। वहीं, अब उनकी जगह राजीव सिंह को नियुक्त किया गया है।
उधर गृहमंत्री अमित शाह राज्य के चार दिन के दौरे पर हैं। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। शाह ने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से हिंसा की जांच कराई जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके अलावा हिंसा से जुड़े 6 मामलों की जांच CBI करेगी
शाह ने कहा कि मणिपुर हाईकोर्ट के एक जल्दबाजी भरे फैसले की वजह से यह हिस्सा हुई है। दरअसल, 29 अप्रैल को हाईकोर्ट ने मैतेई समुदाय को एसटी में शामिल करने पर विचार करने के आदेश जारी किए थे।
शाह बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें
TAGS : # amit_shah , # manipur , # cbi , # पुलिस_चीफ_पी_डोंगल , # राजीव सिंह , #