आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रही मौदी सरकार 75 जिलों वाले उत्तर प्रदेश को 75 के ही सुखद संयोग के साथ कई उपहार देने जा रही है। मंगलवार को लखनऊ आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और नगर विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय;न्यू अरबन इंडिया; कान्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। वह तमाम उपहारों के साथ कुल 4737 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग की मेजबानी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यमंत्री कौशल किशोर भी शामिल होंगे।
TAGS : # पीएम नरेन्द्र मोदी यूपी को परियोजनाओं का देंगे उपहार