पश्चिम बंगाल के बीरभूमजिले के एकसरकारी अस्पताल में एकअनोखा मामला सामनेआया है। जहाँएक महिला केपेट से डेढ़किलोग्राम गहने और90 सिक्के ऑपरेशन के दौराननिकाले गए। महिलामानसिक रूप सेअस्थिर बताई गईहै। उसकी उम्र26 साल है।
रामपुरहाट के सरकारीमेडिकल कॉलेज एंड अस्पतालमें सर्जरी विभागके प्रमुख सिद्धार्थबिश्वास का कहनाहै कि 26 सालकी महिला केपेट से 5 और10 रु के 90 सिक्केऔर गहने मसलनचेन, नाक कीअंगूठी, झुमके, चूड़ियां, पायल,कलाई के बैंडऔर घड़ियां निकालीगयी।
डॉक्टर सिद्धार्थ बिश्वास नेबताया कि ‘हमनेसर्जरी के बादमहिला के पेटसे कुल 90 सिक्केनिकाले। उन्होंने बताया किआभूषण ज्यादातर तांबेऔर पीतल केबने थे लेकिनकुछ सोने केआभूषण भी थे।
वहीं महिला की मांके अनुसार बतायागया कि घरसे गहने गायबहो रहे थे।उन्होंने ये भीबताया कि ‘मेरीबेटी मानसिक रूपसे अस्वस्थ है।पिछले कुछ दिनोंसे वह खानाखाने के बादहर बार फेंकदेती थी।’
साथ ही उन्होंनेबताया कि उनकीबेटी को उसकेभाई की दुकानसे सिक्के मिलेहैं। जब हमनेदेखा है किगहने गायब होरहे हैं, लेकिनजब भी हमनेउससे पूछताछ की,तो वह रोनेलगती थी। इसकेबाद हमने उसपर नजर भी रखीलेकिन किसी तरहवह इन सभीचीजों को निगलनेमें सफल रही।वह पिछले दोमहीनों से ठीकनहीं थी।
महिला की मांके मुताबिक, हमउसे अलग निजीडॉक्टरों के पासले गए थेलेकिन वो ठीकनहीं हुई। इसकेबाद उसको अस्पतालले जाया गया,जहां डॉक्टरों नेलगभग एक सप्ताहतक अलग-अलगटेस्ट करने केबाद बुधवार कोउसका ऑपरेशन किया।
-
TAGS : # पश्चिम बंगाल , # महिला , # डेढ़ किलोग्राम गहने , # 90 सिक्के , # सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल