बिंदास अंदाज में भूमि पेडनेकर ने रखी बात अपनी अदाकारी के दम पर सिनेमा जगत में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हमेशा ही बिंदास अंदाज में अपनी बात रखती हैं। हाल ही मे भूमि पेडनेकर ने यह साफ कर दिया है कि बिना नियमों का पालन किए उनको काम करना पसंद है, और अपने काम पर ही उनको भरोसा है। भूमि के मुताबिक जब उन्होंने दम लगा के हईशा की तो लोगों ने उन्हें कहा कि यह करियर खत्म करने वाला फैसला होगा, लेकिन भूमि ने वह रोल किया और लोगों का भरपूर प्यार उन्हें मिला। इसके अलावा भूमि पर्दे पर एक लेस्बियन लड़की के किरदार में भी नजर आ चुकी हैं। इस रोल के जरिए उन्होंने समलैंगिक समुदाय के प्रति संवेदनशीलता दिखाई। उनके हर किरदार का चयन अलग होता है, यही खूबी उन्हें सबसे अलग बनाती है।
TAGS : # भूमि_पेडनेकर , # bollywood