शिव भक्ति में मग्न सारा अली खान को देख भड़के यूजर्स ने किया ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में बिजी हैं। पहले वे केदारनाथ फिर लखनऊ के शिव मंदिर गयी थीं। अब सारा अली खान भोलेनाथ की नगरी उज्जैन पहुंची हैं। सारा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया। इस दौरान उनके कुछ फोटोज - वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। लेकिन सारा शिव भक्ति को लेकर अब ट्रोलर्स के निशाने पर हैं
बता दें कि सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके, जरा बचके के प्रमोशन के लिए कई शहर घूम रहे हैं। सारा को कभी मंदिर तो कभी दरगाह में देखा जा रहा है। अब सारा अली खान महाकाल मंदिर में आरती करती हुई दिखाई दीं। माथे पर चंदन लगाए और सिर पर दुपट्टा लिए सारा अली खान शिव भक्ति में मग्न दिखाई दीं
TAGS : # sara_ali_khan , # vicky_kaushal , # Bollywood , # madhya_pradesh