कार सवार युवकों ने तोड़ा नाका, पुलिस को दिखाई पिस्टल, जवाब में पुलिस ने की फायरिंग
शनिवार देर रात सेक्टर-17, 18 की डिवाइडिंग रोड पर कार सवार बदमासों ने पुलिस काे देख गाड़ी राेकने के बजाय नाका ताेड़ पिस्टल दिखाकर भागने लगे। पुलिस मुलाजिमों ने गाड़ी रुकवाने के लिए फायरिंग की। सीसीटीवी की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
पकड़े गए युवक की पहचान सेक्टर-37 निवासी प्रभस्मरण के रूप में हुई है। एसएचओ सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर हरिओम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की सियाज गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। पकड़ा गया आरोपी सेक्टर 22 में किसी दुकान पर काम करता है। बता दें सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन की ओर से हर शनिवार को नाका लगाया जाता है। शनिवार भी पुलिस ने रात 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक स्पेशल नाका लगाया था। वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार सियाज गाड़ी आई।और पुलिस को देख भागने की कोशिस में पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की