गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया तो बहन ने 12 साल के भाई का गला घोंटा
हरियाणा के फरीदाबाद में 15 साल की बहन ने 12 साल के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। बॉडी बेड पर रखकर चादर से ढंक दी। पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि भाई ने गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया था इसलिए उसकी हत्या कर दी।
लड़की ने यह भी कहा कि मां-बाप भाई को ज्यादा प्यार करते थे। गेम खेलने के लिए उसे ही मोबाइल देते थे। मैं मोबाइल मांगती या गेम खेलती तो मुझे डांटते थे। पीड़ति परिवार फरीदाबाद के कोलीवाड़ा में रहता है। माता-पिता गुरुवार को काम पर चले गए। पीछे बेटा और बहन अकेले रह गई।
TAGS : # हरियाणा , # फरीदाबाद , # फरीदाबाद_पुलिस , #