ईडी का दावा, मनीष सिसोदिया ने ली 2.2 करोड़ रुपए की रिश्वत
शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट में दावा किया है कि मनीष सिसोदिया को उनके करीबी दिनेश अरोड़ा के जरिए 2.2 करोड़ रुपए की रिश्वत मिली। ईडी का कहना है कि कारोवारी अमित अरोड़ा का फायदा पहुंचाने के लिए सिसोदिया ने पैसे लिए। यह पहली बार है जब ईडी ने सिसोदिया को रिश्वत लेने की बात कही है। ईडी ने चार्जशीट में कहा गया है कि सिसोदिया को कैश में रिश्वत दी गई एक करोड़ रुपये जहां अप्रैल 2021 के दूसरे सप्ताह में दिए गए। वहीं, 1.2 करोड़ रुपये अगले तीन महीने में दिए गए हैं।
TAGS : # arvind_kejriwal , # manish_sisodia , # aam_aadmi_party , # Enforcement_Directorate , #