राजस्थान में बुज़ुर्ग व्यक्ति की पत्थर मार कर हत्या की, आरोपित ने चेहरा नोचकर खाया
राजस्थान के पाली जिले में एक युवक के द्वारा बुज़ुर्ग व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या कर के उसके चेहरे व शरीर के अन्य अंगों को नोचकर खाने का खौफनाक मामला सामने आया है। आरोपित युवक रेबीज व हाइड्रोफोबिया का मरीज बताया जा रहा है और आँखों के सामने रौशनी आने पर आक्रामक होता है। इसके मद्देनजर उसे पाली से जोधपुर रेफर किया गया है, वहां मथुरादास माथुर अस्पताल के जेल वार्ड में उसका उपचार किया जा रहा है।
TAGS : # rajesthan , # rajesthan_police